(कासिमाबाद)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मढ़ई गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन राजेश चौहान (42) का शव गांव के बगल में एक मड़ई में मिलने से सनसनी फैल गई।शव मृतक के घर एक किमी दूर खजुरगांव मठिया के एक महिला की झोपड़ी में मिला।मृतक के चेहरे को धारदार हथियार और ईंट पथ्थर से कूचा गया था।सूचना पर मौके पर एसपी रामबदन सिंह पहुँचकर जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल पर जांच की व सेंपल इकठ्ठा किया। परिजन व ग्रामीण पुलिस को शव नहीं ले जाने दे रहे थे। एसपी के द्वारा मामले का शीघ्र पर्दाफ़ाश करने के आश्वासन बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं है। राजेश चौहान प्राईवेट लाइन मैन था। घटना स्थल पर उसकी साइकिल, पिलास व चप्पल भी मिला है। राजेश की आख पर चोट का निशान था और खून निकल रहा था। राजेश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका एक 22 साल का बेटा राहुल है। राजेश के मौत के बाद लालमती का रो रो कर बुरा हाल था। इस संदर्भ पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की राजेश चौहान का शव एक महिला के घर मिला है।शव को कब्जे में लिया गया है। परिजनो को तहरीर देने के लिए कहा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।