ऐसा! कल कुछ घंटों के लिए विजली आपूर्ति बंद...





गाजीपुर। विद्युत उपकेंद्र जमानिया पर 132 केवी मेन बसबार के मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इससे 12 मार्च को बिजली आपूर्ति कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता (अनु) विकास शर्मा ने बताया कि जमानिया विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य की वजह से इस उपकेंद्र से संबंधित दिलदारनगर, ताड़ीघाट, अमहा, गोहदा, चक्काबांध पम्प कैनाल, वीरा साराई पम्प कैनाल एवं 10 एमवीए ट्रांसफामर्र प्रथम और द्वितीय की विद्युत आपूर्ति दिन में 10 से 12 बजे तक बंद रहेगी। बताया कि इमरजेंसी आदेश आने पर कार्य को स्थगित भी किया जा सकता है और समय से कार्य पूरा न होने पर कटौती का समय भी बढ़ सकता है।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD