हर साल की भांति इस साल भी तेरस के अवसर पर सैदपुर नगर में शिव बारात निकाली गई

 


 आदर्श रामलीला कमेटी के तरफ से बुधवार को नगर स्थित बूढ़ेनाथ मंदिर परिआदर्श रामलीला कमेटी के तरफ से बुधवार को नगर स्थित बूढ़ेनाथ मंदिर परिसर में शिव बारात निकाली गई बरात में भगवान शंकर श्री राम लक्ष्मण जानकी राधे कृष्ण भूत पी चास झांकी का आकर्षक केंद्र बना रहा पूरे नगर में जगह जगह फुल वर्षा करते रहे भगवान शिव की झांकी चरण स्पर्श करते रहे डीजे के धुन पर नाचते रहे और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे थे और नगर में नगर वासियों की तरफ से जलपान की व्यवस्था की गई थी और रामलीला कमेटी की तरफ से ठंडाई का प्रसाद के रूप में वितरित किया जा रहा था रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह अविनाश बरनवाल नवीन अग्रवाल राजेश तिरुपति विकास बरनवाल रंजन बर्नवाल डालू सिंह इत्यादि लोग कमेटी के मौजूद थेसर में शिव बारात निकाली गई बरात में भगवान शंकर श्री राम लक्ष्मण जानकी राधे कृष्ण भूत पी चास झांकी का आकर्षक केंद्र बना रहा पूरे नगर में जगह जगह फुल वर्षा करते रहे भगवान शिव की झांकी चरण स्पर्श करते रहे डीजे के धुन पर नाचते रहे और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे थे और नगर में नगर वासियों की तरफ से जलपान की व्यवस्था की गई थी और रामलीला कमेटी की तरफ से ठंडाई का प्रसाद के रूप में वितरित किया जा रहा था बरनवाल ने कहा आज हमारे सैदपुर नगर में जैसे मालूम हो रहा है देव लोक के लोग सभी देवता नजर आ रहे हैं कमेटी के अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह नवीन अग्रवाल अविनाश बर्नवाल राजेश तिरुपति इत्यादि लोग मौजूद थे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD