गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का क्रम जारी है। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर महिला-पुरुष मतदाता मतदान कर रहे हैं। सूचना विभाग के अनुसार दिन में 3 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
— 373 जखनिया- 49.9%
— 374 सैदपुर 52 %
— 375 सदर 42.83%
— 376 जंगीपुर 43.22%
— 377 जहूराबाद 43.1%
— 378 मुहम्मदाबाद 43.1 %
— 379 जमानिया 46.2%
–जनपद का कुल प्रतिशत- 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ