गाजीपुर !जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा एवं (चुनाव सेल) द्वारा गठीत VST टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशियो द्वारा किये जा रहे नुक्कड़ सभा प्रचार की देखरेख हेतु एवं चुनाव आयोग द्वारा मानक के अनुरूप कराये जाने एवं उसकी विड़ियोग्राफी किये जाने हेतु टीम गठीत की गयी है, के द्वारा विधान सभा 379 जमानिया क्षेंत्र पर निगरानी रखने हेतु VST टीम प्रभारी प्रदीप कुमार वैश्य को नामित किया गया है । इनके द्वारा दौरान ड़्युटी सपा प्रत्याशी 379 विधानसभा जमानिया ओमप्रकाश सिंह के आयोजक शैलैन्द्र कुमार के द्वारा मिलन मैरेज हाल बुद्ध बिहार कालोनी दिलदारनगर में आयोजित सभा के दौरान VST टीम प्रभारी द्वारा विडियोग्राफी कराये जाने के दौरान प्रत्याशी उपरोक्त के गनर हे0का0 राजेश कुमार यादव (जो वर्तमान समय में जनपद जौनपुर से सम्बद्ध हैं ) व अन्य व्यक्तियों नाम पता अज्ञात के द्वाराVST टीम के साथ अभद्रता करते हुए कैमरा व मोबाईल लेकर VST टीम द्वारा की गयी विड़ियोग्राफी व फोटो को डिलिट कर व गाडी में बैठाने व जान माल की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध में VST टीम प्रभारी प्रदीप कुमार उपरोक्त के द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 29/22 धारा 171F,342,353,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गनर ड्युटी में लगे हे0का0 राजेश कुमार यादव का यह कृत्य पुलिस आचरण नियमावली के विरूद्ध है । हे0का0 राजेश कुमार यादव उपरोक्त के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारीगण को प्रेषित की जा रही है ।