जखनियां विधानसभा में सुहेलदेव के वेदी राम 36 हजार मतो से विजयी, बोले....

 


गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा-गठबंधन सुहेलदेव के प्रत्‍याशी वेदी राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी रामराज बनवासी को 36865 मतो से पराजित कर दिया है। मतगणना के पश्‍चात रामराज बनवासी को 76513 मत, राम शुक्‍ल राम को 1484 मत, विजय कुमार को 51585 मत, सुनील कुमार को 1926 मत, अच्‍छे लाल भारती को 319 मत, दीपक को 1578 मत, वेदी राम को 113378 मत, रामाशंकर को 339, रामनारायण राम को 977, लखंदर को 780, विनय को 1321, सोमारू राम को 758मत, हरीलाल को 780 मत, राजीव कुमार 441 मत मिलें है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जीत पर वेदी राम ने कहा कि यह जखनियां की जनता की जीत है, विकास के लिए पहली प्राथमिकता होगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD