(नंदगंज)गाजीपुर। शुक्रवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत रेवसा गांव के पास हाइ-वे पर बाइक सवार सूरज कुमार(25) पुत्र लालचन्द राम उर्फ लालू की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार होली के दिन शुक्रवार की शाम को सूरज अपने बहन के घर रेवसा से वापस अपने घर ठेलवां आ रहा था। तभी रेवसा गांव के पास हाई-वे पर अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गम्भीर चोटें लगी थी। आसपास के लोगों ने घायल को एक निजी अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी मौत हो गई। सूरज कुमार दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। माता सुभावती देवी काा रो-रोकर बुरा हाल है।