गाजीपुर।सैदपुर स्थित पक्का घाट राम जानकी मंदिर में बरसों पुरानी मूर्ति स्थापित है जो कि 2 बार चोरी हो चुका है चोरी होने के बावजूद भी प्रशासन मूर्ति को प्राप्त कर लिया था तीसरी बार चोरी हुई है चोर ताला तोड़ने असफल हुआ गेट चार कर प्लास्टिक का पाइप ऑक्सी बनाकर उसको खींच लिया इस मंदिर में सैदपुर बाजार में एक ऐतिहासिक मंदिर माना जाता है लोगों का कहना में चोरी होने के बावजूद भी यह मूर्ति विश्वास है मूर्ति फिर मिल जाएगी क्योंकि इसके पहले भी चोरी हुआ था और मूर्ति मिल गया
गाजीपुर: अष्ट धातु की राम लक्ष्मण जानकी तीनों मूर्ति की हुई चोरी गाजीपुर
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news