(भांवरकोल)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार की रात आबकारी टीम के साथ क्षेत्र के सजना गांव में एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान लाखों की देशी शराब के साथ ही 20 लीटर अपमिश्रित शराब और उपकरण बरामद किया। इस कार्य में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया।
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर रात भांवरकोल थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने आबकारी टीम के साथ क्षेत्र के सजना गांव के सिवान में स्थित एक मकान में छापेमारी की। पुलिस टीम के वहां पहुंचते ही मौजूद दो व्यक्ति भागना चाहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौके से लगभग डेढ़ लाख की 40 पेटी देशी शराब, 20 लीटर अपमिश्रित शराब, एक लीटर अति ज्वलनशील स्प्रीट, केमिकल यूरिया, 146 बार कोड स्टीकर, 28 प्लास्टिक बैग और 360 पीस सीसी के साथ ही ढक्कन बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नोनहरा थाना क्षेत्र के बहादुर सराय निवासी अरविंद यादव और बलिया जिले मठिया निवासी सुनील चौधरी है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि नकली शराब बनाकर बिहार में इसकी बिक्री करते थे। अभियुक्तों का एक्साईज एक्ट, आईपीसी की धारा 272 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार, मच्छटी चौकी इंचार्ज ओंकार तिवारी, कां.अम्बुजा मिश्रा, आकाश सिंह, सतेन्द्र, अमित कुमार, उदयनरायण, ज्योति सरोज, शालू सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल रहें।