(कासिमाबाद)गाजीपुर । स्थानीय थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज अभियोग के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उप निरीक्षक इष्टदेव पाण्डेय की टीम ने आज क्षेत्र के डाही पुलिया से समय करीब सवा छह बजे गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
उल्लेखनीय है कि गत सत्रह मार्च को वादी मंगला गुप्ता पुत्र स्व. हरखनाथ गुप्ता निवासी ग्राम गंगौली थाना कासिमाबाद गाजीपुर द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि बेलाल उर्फ मासूम पुत्र साबिर अहमद निवासी ग्राम गंगौली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ने मेरी लड़की को पकड़कर अश्लील हरकत करते हुए बुरी नियत से जोर जबरजस्ती करते हुए गाली गलौज की। उसने मेरी पुत्री को जान से मारने की धमकी भी दिया था। उक्त के सम्बन्ध मे थाना पर धारा 354/504/ 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस आरोपी की सुरागरसी में लगी थी और आज उसे गिरफ्तार करने में सफल रही।