(बहरियाबाद)गाजीपुर। शुक्रवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत बघाईं गांव में होली पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर पार्टी में शामिल गांव के ही युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अगले दिन शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर पार्टी में शामिल युवकों की तलाश कर रही है। बघाईं गांव निवासी राजेश यादव (32) घर सेें पच्चास कदम उत्तर स्थित रघुनाथ यादव की टिनशेड मड़ई में आयोजित पार्टी में शामिल होने रात लगभग आठ बजे घर से पत्नी अर्पिता से बोलकर निकला कि तुम लोग खाना खा लेना। लगभग पौने दस बजे गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी। थोड़ी ही देर बाद दूसरी गोली चलने की आवाज़ सुनकर पत्नी दौड़ी मड़ई के पास पहुंची तो देख उसके होश उड़ गए। पति राजेश के सर के पीछे गोली लगी थी और वह जमीन पर लहू-लुहान पड़ा था। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में स्वजन इलाज के लिए राजेश को लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।