गाजीपुर , जवान की हुई मौत से ,घर में मचा कोहराम।

 



ब्यूरो रिपोर्ट- शिव प्रकाश पांडे गाजीपुर

जखनिया ब्लाक अंतर्गत शिवरामपुर रामवन गांव के भजन सिंह यादव का छोटा पुत्र सुनील यादव 27 वर्ष कि आज सुबह मौत की सूचना मिली।सूचना मिलते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया।सुनील वर्ष 2012 में सेना सेवा कोर 539 ए एस सी बी एन हिमाचल प्रदेश में भर्ती हुए थे।इनकी शादी 2016 में रोशनी यादव निवासी कुढ़ियारी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ में हुई थी।इन्हें एक लड़का 3 वर्ष एक लड़की डेढ़ वर्ष की है।परिवार वाराणसी में रहता था 15 दिन पहलेअपने परिवार में आए हुए थे।और वहां से वापस अपनी ड्यूटी पर गए।आज सुबह 5 बजे सुनील के पिता की मोबाइल पर फोन आया कि सुनील दुनिया में नहीं है। सुनते ही वे अवाक रह गए सुनील की पत्नी दवा के लिए बाहर गई हुई थी।सूचना के बाद पिता परिवार वालों को लेने के लिए गए हैं।मौत का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका है मौत की सूचना मिलते ही गांव सहित अगल-बगल के लोग सुनील के घर पहुंचने लगे।ग्राम प्रधान सुभग्गा यादव से पूछने पर उन्होंने बताया कि सुनील दो भाइयों में सबसे छोटा था। और परिवार में काफी होनहार व मिलनसार लड़का था।बड़ा भाई अनिल यादव घर पर ही रह कर खेती बारी का काम करता है। सुनील के पिता भी सेना कोर से रिटायर हुए हैं। , शिव प्रकाश पाण्डेय

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD