मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मुर्तजीपुर के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार की रात में कुछ शरारती तत्वों ने प्रधानाध्यापक के कार्यालय में आग लगा दी ।जिससे प्लास्टिक की कुर्सियां ,मेज और परीक्षा के प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका के साथ-साथ आवश्यक अभिलेख जलकर खाक हो गए।घटना मंगलवार की रात को बताई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणविजय नाथ द्विवेदी ने इस पत्र प्रतिनिधि को बताया कि कल मंगलवार दिनांक 22 से कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की पहले दिन की परीक्षा शुरू हुई थी।दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे समाप्त होने के बाद सभी अध्यापक अपने अपने घर चले गए ।सुबह विद्यालय पर रसोईया पहुंची तो कार्यालय के कमरे से निकलते हुए धुंए को देखकर शोर मचाना शुरू किया ।शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। उपस्थित लोगों ने प्रधानाध्यापक को सुचना दी। सुचना पाकर प्रधानाध्यापक जो मुहम्मदाबाद के तिवारी टोला में रहते हैं ने 112 नंबर पर फोन किया। सूचना पाकर मौके पर एस एस आई राजीव त्रिपाठी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और साथ ही अग्निशमन दल की गाड़ी भी पहुंची। दरवाजा खोलने पर यह पाया गया कि आवश्यक कागजात जलकर खाक हो गए थे। अग्निशमन दल ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।