गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद स्थानीय (एम.एल.सी) चुनाव के पद हेतु गाजीपुर द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का नामांकन रायफल क्लब सभागर में रिटर्निग आफिसर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में 04 प्रत्यासियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमे समाजवादी पार्टी से भोला नाथ पिता राजपति ग्राम निदिउरा पोस्ट अभिया, जिला भदोही द्वारा 2 सेट तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विशाल सिंह पिता देवेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम तेतारपुर पोस्ट गौरी, तह0-सैदपुर द्वारा 03 सेट में निर्दलीय प्रत्याशी मदन सिंह पिता रामअशीष सिंह ग्राम अधियरा पोस्ट अन्हारीपुर ने 01 सेट में तथा निर्दलीय प्रत्याशी देवेन्द्र पिता मुसाफिर ग्राम तेतारपुर पोस्ट-गौरी, तह0 सैदपुर ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी मगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने चल रहे नामांकन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा दिशा निर्देश भी दिये।