मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के शहनिन्दा स्थित किड्स जोन स्कूल में रविवार को 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ सहपाठियों को विदाई पार्टी दी। इस अवसर पर के विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के माध्यम से सहपाठियों को उपहार देकर सम्मानित कराया।
विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपने-अपने वक्तव्यों में छात्रों को परिश्रम करने के लिए सदा तत्पर रहने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक पवन पांडेय ने कहा कि कर्मशील व्यक्ति कभी भाग्य को नहीं कोसते। वे फल की इच्छा किए बिना परिश्रम करते हैं। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए गए है।साथ ही साथ विधार्थियों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा स्कूल के शिक्षिका आरिबा खान ने जीवन में परिश्रम का पथ कभी न छोडने का संदेश दिया। बच्चों को शुभाशीष देकर परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री, अब्राहम लिंकन, कालीदास, विलियम शेक्सपियर आदि के दृष्टांत देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। सुमन पांडेय ने भी गुरूओं का आशीर्वाद लेकर आगे बढने के लिए प्रेरित किया व आगामी परीक्षाओं में सभी विद्यार्थियों को शानदार अंकों से उत्तीर्ण होने का आशीर्वाद भी दिया।इस अवसर पर
कामेश्वर नाथ तिवारी, त्रिलोकी वर्मा, फिरोज खान, प्रीति राय, श्वेता यादव, सिबा खान, रागनी राय, नीलम गुप्ता, आलिया,इरम परवीन, साइमा खान
सहित अन्य विद्यार्थीगण मौजूद रहे।