पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु लंका मैदान में आयोजित समाजवादी पार्टी के रैली णमें
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को पत्रक सौंपा और श्री अखिलेश यादव से उद्बोधन में सरकार बनने पर विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा करने की मांग की। जिस पर श्री अखिलेश यादव ने छात्रों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार बनने पर गाजीपुर में यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया जाएगा, श्री उपाध्याय ने कहा कि श्री अखिलेश यादव जी द्वारा गाजीपुर में यूनिवर्सिटी बनाने का वादा करने पर छात्रों में हर्ष का माहौल व्याप्त है,सभी छात्रों ने उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर जितेंद्र विश्वकर्मा,आकाश कुमार, राजदीप रावत,गोलू राय, हरिहर यादव,अजय यादव,गोलू तिवारी, ऋषिकेश यादव, सुनिल कुमार सहित सैकड़ों छात्र यूनिवर्सिटी के स्लोगन लिए रैली में मौजूद थे