वाराणसी - वाराणसी की शहर दक्षिणी विधानसभा की E.V.M. मशीनों को पहड़िया मंडी से वाहन द्वारा बाहर ले जाते समय सपा के मुस्तैद कुछ कार्यकर्ताओं ने रंगों हाथ पकड़ लिये और वहाँ हंगामा करने लगे. बहुत देर तक हंगामा चलता रहा और काफ़ी देर वाराणसी के जिला अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि - ये वह EVM मशीनें है जो प्रशिक्षण के लिए गयी हुई थी. विपक्ष ने कहा - क्या ऐसे ही एग्जिट पोल के आंकड़ों को प्रशासनिक अधिकारी बीजेपी के लिए करवाएंगे पूरे. इस पर आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा - सरकार के प्रधान सचिव जिला अधिकारियों को फोन करके कहा कि जहाँ बीजेपी चुनाव हार रही वहाँ गिनती धीमी करे ताकि बाद में प्रशासन उसमें पक्षपात कर सके.
E.V.M. मशीनों को पहड़िया मंडी से वाहन द्वारा बाहर ले जाते समय सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने रंगों हाथ पकड़ा, वायरल हुई सोशल मीडिया पर वीडियो
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news