(जंगीपुर)गाजीपुर। साईकिल द्वारा किसी काम से जंगीपुर आए राजमिस्त्री की बोलोरो गाड़ी की चपेट मे आने से फोरलेंन हाईवे पर मौत हो गई। मौके से ड्राईवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर काफी संख्या मे ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के पास मिले मोबाईल के आधार पर परिजनों को फोन करके सूचित कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गाँव निवासी रामकवल सिँह यादव साईकिल से जंगीपुर थाना क्षेत्र के किसी गाँव मे काम से आया था। ज़ब वापस जा रहा था तभी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक गजफ्फरनगर बंगाली बाबा पोखरे से फोरलेंन पर साईकिल से चढ़ रहा था तभी तेज रफ्तार आ रही बोलोरो गाड़ी की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई।मौके से बोलोरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। चुकी घटना के समय आस पास कोई नहीं था जिससे पता लग सके कि बोलोरो गाड़ी धक्का मारने के बाद किधर भागी है। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दाहिने हाथ पर लिखें उसके नाम से उसकी सिनाख्त की व उसके पास से बरामद मोबाईल के माध्यम से परिजनों को फोन कर सूचित कर शव को अपने कब्जे मे लेकर थाने आई। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से साईकिल सवार की मौत
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news