(सैदपुर)गाजीपुर। आइजी के. सत्यनारायण व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंगलवार की शाम स्थानीय तहसील में जिले के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारी शाम छह बजे यहां पहुंचे और एसडीएम चेंबर में अधिकारियों को बुलाकर बैठक की। सर्वप्रथम अधिकारी ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया। आइजी ने कहा कि माफियाओं पर लगाम कसने में किसी भी प्रकार का चूक न करें। जेल से बाहर रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों पर निगाह बनाए रखें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का पता चलता है तो तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इस बार होली चुनाव की कुछ दिनों बाद ही है। ऐसे में कुछ लोग चुनावी रंजिश को लेकर माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं, पहले से ही प्रशासन के लोग तत्पर रहें। मंडलायुक्त ने कहा कि होली हमारे देश का प्रमुख त्योहार है। इस त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा पारदर्शितापूर्वक होनी चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय, एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, तहसीलदार नीलम उपाध्याय समेत जिला व तहसील के सभी अधिकारी मौजूद थे।