गाजीपुर:चेकिंग के दौरान शातिर गिरफ्तार

 





(नोनहरा)गाजीपुर।  मंगलवार को स्थानीय थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओ में उसका चालान कर दिया।

मालूम हो कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर नोनहरा थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु प्रताप गौतम पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के अटवा मोड़ तिराहा पर आज दिन में करीब सवा दो बजे संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर की एक आपाचे बाइक को रोका। जांच-पड़ताल और बाइक सवार से पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। एसओ ने बताया कि गिरफ्त में आया व्यक्ति मरदह थाना क्षेत्र के कछुवारा गांव निवासी अनुराग यादव है। उसने पूछताछ में बताया कि यह बाइक चोरी की है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रशांत कनौजिया, कां. सोनू गौंड, कां. धीरज सिंह और कास्टेबल अक्षय कुमार शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD