सावधान! जनपद में धारा 144 लागू




गाजीपुर। आगामी हाईस्कूल एवं इण्टरमिडिएट परीक्षा-2022 माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा स्नातक/परास्नातक परीक्षाएं जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा नकल करने का प्रयास किया जा सकता है जिसे रोकने के लिए हस्तक्षेप करने पर शान्ति व कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस वर्ष दिनांक 17/18.03.2022 को होली तथा दिनांक 10.04.2022 को रामनवमी का त्यौहार पड़ रहा है। दिनांक14-04-2022 को डा० भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनायी जायेगी। दिनांक 03-04-2022 से रमजान का पवित्र माह प्रारम्भ होने वाला है तथा रमजान के  पश्चात  चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फीतर का त्यौहार 03.05.2022 को मनाया जायेगा, रामनवमी  त्यौहार के अवसर पर मंदिरों जैसे-महाहर धाम, कामख्या धाम गहमर, शीतला मन्दिर सैदपुर हथियाराम मठ, मुकुखसती मा मंदिर, अमवा सिंह आदि स्थानों पर काफी भीड़-भाड़ होती है तथा कहीं- कहीं मेले का आयोजन भी होता है। मेले में भीड़ - भाड़ का लाभ उठाकर अराजक तत्वों द्वारा शान्ति व कानून व्यवस्था के प्रतिकूल आचरण किया जा सकता है होली हिन्दू समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। दिनांक 17-03-2022 होलिका दहन किया जायेगा तथा दिनांक 18-03-2022 को लोग एक दूसरे को रंग गुलाल व अवीर लगाकर खुशीया मनाते है होलिका दहन के स्थान व रंग आदि को लेकर कभी -कभी शान्ति व कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है डा० भीमराव अम्बेडकर जयंती के दिन झाकिया सजायी जाती है। रमजान माह में रोजे की नमाज सकुशल तथा शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके साम्प्रदायिक दंगा एवं तनाव की स्थिति उत्पन्न हो को देखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है। उपरोक्त परीक्षाएं एवं त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने जनपद में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निबंध लागू करना आवश्यक है। उक्त परिस्थितियों में लोक व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनहित में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं अरूण कुमार सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर जनपद के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में निम्नलिखित निषेधाज्ञ तात्कालिक प्रभाव से लागू करता हूँ तात्कालिक आवश्यकता के महत्व को देखते हुए उक्त आदेश पारित करने के पूर्व, आम नागरिकों को व्यक्तिगत या सामूहिक सूचना देकर सुनवाई हेतु पर्याप्त समय नही है। इस स्थिति में प्रश्नागत आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है। आदेश के किसी अंश का उल्लंघन भा0द0वी0 की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डिय अपराध होगा। 

किसी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पाच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे और न ही गैर कानूनी सभा करेंगे तथा न ही ऐसे स्थान पर प्रदर्शन व अनशन आदि का आयोजन करेंगे ,किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग धार्मिक उन्माद फैलाने, भाषण आदि के लिए नहीं किया जायेगा,  कोई भी व्यक्ति गलत खबरे या जिससे शान्ति भंग होने की आशंका हो सकती है नही फैलायेगा और न किसी प्रकार ऐसी अफवाहों को किसी अन्य माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजेगा। अनुचित मुद्रण एवं प्रकाशन करने वाले प्रेसो व्यक्तियों पर कड़ी निगाह रखी जाय तथा यथास्थिति कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्दर सेलुलर फोन पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक वस्तु ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा, कोई भी व्यक्ति या लाइसेंस धारक अपना लाइसेंसी असलहा लेकर किसी भी परिस्थिति में विचरण बिना अनुमति के नहीं करेगा, कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र धारदार हथियार या लाठी एवं आदि और आक्रमण होने वाले अस्त्र लेकर नहीं चलेगा और न कोई ऐसा अस्त्र किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्र करेगा और न प्रदर्शित करेगा, ऐसे वृद्ध अथवा अपंग जो बिना छड़ी/लाठी के नहीं चल सकते हैं तथा जो सरकारी कर्मचारी ड्यूटी आदि पर तैनात होगे, इस प्रतिबन्ध से मुक्त होंगे, कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जुलूस या गिरोह बनाकर किसी सार्वजनिक सामान्य आवागमन में कोई अवरोध नहीं करेगा न ऐसी चेष्टा ही करेगा और न ही समूह या जुलूस बनाकर सार्वजनिक मार्गो पर चलने वाले वाहनों या अन्य सरकारी जन सम्पत्तियों की कोई फोड़ करेगा या न या मार्ग पर उन्हें अन्य प्रकार से हानि पहुचायेगा दो पहिया वाहनों पर एक साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही चल सकेंगे। कोई भी व्यक्ति गलत खबरें या अफवाहें, जिससे शान्ति भंग होने की आशंका हो सकती है, नहीं फैलायेगा और न किसी प्रकार ऐसी अफवाहों को किसी अन्य माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजेगा, कोई भी व्यक्ति अपने मकान के छत पर या सार्वजनिक स्थान पर ईंट, ककड, पत्थर अथवा किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ एकत्र नहीं करेगा और न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई ऐसा नारा लगायेगा और कोई ऐसा भाषण करेगा धर्मों या वर्गों के बीच द्वेष की भावना फैले या शान्ति भंग होने की आशंका हो। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे और न ऐसा कार्यक्रम या प्रयास करेंगे, जिससे परीक्षा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान हो। परीक्षा केन्द्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग प्रतिबंधित किया जाता है। परीक्षा के समय परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के शस्त्रादि लेकर परीक्षा स्थल की परिधि में जाने से पूर्ण प्रतिबंधित किया जाता है, अनुचित मुद्रण, प्रकाशन एवं छायाप्रतियों द्वारा परीक्षार्थियों को गुमराह करने का प्रयास किसी व्यक्ति द्वारा नहीं किया जायेगा, कोई भी व्यक्ति या लाइसेंस धारक अपना लाइसेंसी असलहा लेकर परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी परिस्थिति में बिना अनुमति के विचरण नहीं करेगा, यह प्रस्तर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा, कोई भी  छात्र, अभिभावक या परीक्षा में संलग्न कर्मी किसी ऐसे किया कलाप में सलिप्त नहीं होंगे, जो उ०प्र० सार्वजनिक परीक्षा अनुचित प्रयोग निवारण अधिनियम से आच्छादित होता हो। उक्त के अतिरिक्त शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कोई व्यक्ति ऐसे उपकरण आदि का प्रयोग नहीं करेगा, जो उसके लिए निषिद्ध हो, उक्त आदेश धार्मिक जुलूसों एवं परम्परागत त्यौहार, शवयात्रा परम्परागत तथा सार्वजनिक रास्ते गुजरने वाले उक्त जुलूसों पर प्रभावी नहीं होगा, उक्त आदेश जनपद गाजीपुर सीमा क्षेत्र में दिनांक 12-03-2022 से दो माह तक अथवा इसके पूर्व जब तक इस आदेश को वापस न ले लिया जाय, प्रभावी रहेगा। मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुद्रा से मुद्रांकित होकर वर्ष 2022 की माह मार्च की 11 तारीख को जारी किया गया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD