(गहमर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने 340 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब व एक चार पहिया वाहन के साथ तीन अर्न्तराज्यीय अभियुक्तों को मंगलवार की संध्या करीब सात बजे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब बिक्री के रोकथाम के तहत प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी की पुलिस टीम क्षेत्र मे मामूर थी। उसी दौरान बजरिये मुखबिर से अवैध शराब के बारे में सूचना मिली। पुलिस टीम ने बगैर देर करते हुए ग्राम सेवराई के सेवराई रोड पंचशील चौक नहर पुलिया से पास एक अर्टिका गाडी के अन्दर छिपाकर रखी गयी 340 पाउच नाजायत 180एमएल अग्रेजी शराब 8 पीएम तथा तीन मोबाइल के साथ तीन शराब तस्करों तस्करों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटू कुमार पुत्र स्व. मुन्ना प्रसाद निवासी दयानन्द हाईस्कूल के पास खगोल रोड़ मीठापुर थाना जनकपुर जनपद पटना बिहार, प्रकाश कुमार पुत्र राजू पासवान निवासी नेहरु नगर थाना पाटलीपुत्र जनपद पटना बिहार तथा सूजल कुमार पुत्र बम बम ठाकुर निवासी बंगाली रोड मीठापुर थाना जक्कनपुर जनपद पटना बिहार
रहे। ये शराब को बिक्री के लिए बिहार ले जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम तथा बरामद अर्टिका गाडी नं0 बीआर 03 पी 6379 को धारा 207 एमवी एक्ट में
चालान किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर, उपनिरीक्षक अशोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर, मुख्य आरक्षी अनील पटेल व शिवराज सिंह तथा कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल विनय कुमार सरोज, कांस्टेबल अभिषेक शुक्ल व रोहित कुमार शामिल थे।