गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा में सपा के प्रत्याशी वीरेंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा के रामनरेश कुशवाहा को 35063 मतो से पराजित कर दिया है। मतगणना समाप्ति तक वीरेंद्र यादव को 103125 मत, रामनरेश कुशवाहा को 68062 मत, डॉ. मुकेश सिंह को 47857 मत मिलें है। जंगीपुर विधानसभा में सपा के ऐतिहासिक जीत पर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने जंगीपुर के सम्मानित मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जंगीपुर की महान जनता की जीत है। मैं सम्मानित जनता का बेटा हूं भाई हूं, उनके सेवा के लिए 24 घंटे खड़ा रहूंगा।