(मनिहारी)गाजीपुर। स्थानीय ब्लाक में 102 एम्बुलेंस के लिए ब्लाक के बुजुर्गा गांव से कॉल किया गया था। इसके बाद करीब 15 मिनट में 102 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर निकली। रास्ते में ही प्रसव पीढ़ा बढ़ गई और आपात स्थिति में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशीयन (ईएमटी) की सूझबूझ से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। 108 एम्बुलेंस के ब्लाक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि मनिहारी ब्लाक के बुजुर्गा गांव की सीमा को प्रसव पीड़ा होने पर 102 एम्बुलेंस को कॉल किया गया था, जिसके बाद चालक सदन सिंह और ईएमटी कन्हैया कुशवाहा द्वारा त्वरित रिस्पांस करते हुए लोकेशन पर पहुंचकर गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र लेकर चलने लगे। रास्ते में ही पीढ़ा बढ़ जाने की वजह से एम्बुलेंस में प्रसव कराना पड़ा। ईएमटी की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया और उसके पश्चात जच्चा-बच्चा को मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां पर दोनों स्वस्थ बताए गए। दीपक ने बताया कि एंबुलेंस मे प्रसव होने से परिवार के लोग परेशान थे, लेकिन जब डाक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताया तब परिवार के लोगों ने विभाग की सराहना की। उन्होंने बताया कि जनपद में एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव की संख्या लगभग 250 पहुंच चुकी है, जो अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है। बताया कि जनपद में 102 एम्बुलेंस की संख्या 42 है, जिससे करीब 11000 लाभार्थियों को सेवा दी गई हैं। वहीं 108 एम्बुलेंस की संख्या 37 है, जिससे करीब 40,000 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है।