दो शातिर गिरफ्तार तमंचा व चोरी की बाइक बरामद

 



(दुल्लहपुर)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने दो नाजायज तमंचा मय कारतूस व एक मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को यह सफलता क्षेत्र के रेवरिया पुल के पास मिली। पुलिस ने वहां से दो अभियुक्तों राजेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव व विशाल यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी गण शंकरपुर (ओड़राई) थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल व अभियुक्त राजेश यादव के पास से एक तमंचा, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त विशाल यादव के पास से एक तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारर्वाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सपुर्द कर दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक बृजमोहन तथा आरक्षीगण विवेक पाण्डेय, रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार , वैभव कुमार सिंह शामिल थे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD