गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी ने जिले की सातों विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें सदर विधानसभा से डॉ राजकुमार गौतम, जंगीपुर से डॉ मुकेश सिंह, जहूराबाद से सैय्यदा शादाब फातिमा, जमानियां से परवेज खान, मोहम्मदाबाद से माधवेन्द्र राय, सैदपुर सुरक्षित से विनोद कुमार और जखनियां सुरक्षित से रूदल कुमार गौतम को प्रत्याशी घोषित किया है।