गाजीपुर: जिले के करीमुद्दीनपुर थाना अंतर्गत कामूपुर से मुबारकपुर जोड़ने वाला मार्ग जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवचरन बोहरा द्वारा बनवाया जा रहा है जिसमें अधिकतर मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है कि पत्थर कम लगे इसी संबंध विरोध करने गांव के पत्रकार मनीष कुमार भारद्वाज पहुंचे इन चीजों को दिखाने लगे और प्रश्न पूछने के बाद ठेकेदार पत्रकार से उलझ गया और माइक पकड़ने लगा और झड़प भी हुई यह वीडियो खूब वायरल हुआ वीडियो देखने के बाद जितेंद्र दिव्यांग पहुंच गए पंजाब से और ठेकेदार को फटकार लगाया।