(भुड़कुड़ा)गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने शातिर अपराधी सत्येन्द्र गिरी उर्फ गुड्डन पुत्र हरि कृष्ण गिरी निवासी ग्राम शहाबपुर थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर को शनिवार की देर रात एक नाजायज देशी पिस्टल 7.65 बोर मय जिन्दा कारतूस गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर धन्नी चट्टी पर वादी राजकुमार वर्मा पुत्र स्व० घुरहू प्रसाद वर्मा निवासी सदरजहांपुर थाना भुड़कुड़ा की दादी का देहान्त करीब 01 माह पहले हुआ था। उनकी तेरही में चप्पल पहन कर खाना परोस रहे विपिन यादव पुत्र स्व० रामलाल निवासी ग्राम सदरजहांपुर थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर को राजकुमार द्वारा सार्वजनिक रूप से टोक दिये जाने पर विपिन नाराज था। कल शाम के वक्त राजकुमार अपनी दुकान बंद करके बाजार में ही था कि विपिन अपने साथी सत्येन्द्र गिरी उर्फ गुड्डन गिरी निवासी ग्राम शहाबपुर थाना भुड़कुड़ा के साथ मोटर साईकिल से आया। विपिन ने फोन करके राजकुमार को बुलाया और राजकुमार के पहुंचते ही संध्या समय 19.55 बजे सुरेन्द्र यादव उर्फ माली के पान की दुकान के सामने जान से मारने की नीयत से देशी पिस्टल से फायर किया किन्तु राजकुमार बाल बाल बच गया। उक्त घटना की सूचना राजकुमार द्वारा थाना भुड़कुड़ा पर देकर अभियोग पंजीकृत कराया। उसकी गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए दो टीमें बनायी गयीं। दोनों टीमों द्वारा अभियुक्त सत्येन्द्र गिरी उर्फ गुड्डन गिरी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल 7.65 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व मोटर साईकिल अपाचे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पहले भी थाना दुल्लहपुर में दलित व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने पर एससी/एसटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी शिवप्रताप वर्मा,उपनिरीक्षक अशोक ओझा,मुख्य आरक्षी अखण्ड प्रताप आजाद तथा आरक्षी पवन प्रजापति थे।