अनियंत्रित कार ने कई दुकानों को रौदा.....

 


बाराचवर– जनपद - गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाराचवर चटटी पर गुुरुवार रात्रि को 8 बजे बीएमडब्लू कार ने अनियंत्रित होकर बाजार में घुस गयी. बाल-बाल बचे दुकानदार जिसमें पिंटू बॉक्स ,हरियोम शर्मा का टेनसेड,पाल पंचर वाला,बीयर वाला सोनूश्रृगार दुकान के सामने लगा टीन सेड तथा श्रीभगवान गुप्ता के ठेला तथा मनीष गुप्ता की बाइक को रौद दिया। संयोग अच्छा रहा की कोई जान मान की हानि नही हुई। कार मे सवार भी बाल बाल बच गये।

घटना के तुरंत वहाँ मौजूद दुकानदारो ने फोरव्हीलर को चारों ओर घेरकर रोक लिया।हो हल्ला मचा तब तक बाराचवर चौकी ईचार्ज अपने सहयोगियों के साथ पहुचे तथा लोगो को समझा बुझाकर शांत किए BMW कार को ट्रैक्टर से खिचवाकर चौकी मे ले गये।



कार मे चालक के साथ एक सहायक तथा एक कुत्ते का बच्चा भी था।कार मे सवार दोनो को हल्की चोट भी आई थी, चौकी पुलिस ने हास्पीटल मे लेजाकर दवा ईलाज भी कराया। BMW कार का न०U P–65 EC2300 है , इसकी जाचं करने के बाद गाड़ी के मालिक का नाम कृष्णकांत राय ज्ञात हुआ। आगे की कार्यवाही पुलिस कार को अपने नियंत्रण में लेकर कर रही

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD