गाजीपुर:तमंचा कारतूस संग दो शातिर धराये



(करंडा) गाजीपुर। शुक्रवार को स्थानीय थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर दो शातिर को धर दबोचा।

आपको बता दें कि रात्रि में स्थानीय थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर प्राथमिक विद्यालय मल्लहपुरा कटरिया से थोड़ी दूर पहले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त डब्लू चौधरी पुत्र सिंहासन चौधरी निवासी ग्राम मलहपुरा थाना करंडा व सुनील कुमार पुत्र शयामनारायन निवासी ग्राम बन्दीपुर थाना रामगढ़ जिला कैमूर है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक नाजायज तमंचा(303बोर), एक जिंदा कारतूस(303बोर),एक देशी तमंचा व जिंदा कारतूस(12बोर ) बरामद किया गया।

गिरफ्तार‌ करने वाली टीम में थाना प्रभारी हरिनारायण शुक्ला,हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद सिंह,हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, कांस्टेबल अमरजीत मौर्या, कांस्टेबल अजीत कुमार शामिल थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD