पच्चीस हजार इनामियां बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा...

 


(सुहवल)गाजीपुर। ट्रक लूटकांड का मुख्य आरोपी सरगना और गैंगेस्टर का आरोपी को स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार की सुबह ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के पास धर-दबोचा। इसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। सुहवल थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमानियां क्षेत्राधिकारी हीतेंद्र कृष्ण ने बताया कि फंदे में आया बदमाश आठ वर्ष से फरार चल रहा था। यह 25 हजार का इनामियां है।

उन्होंने बताया कि सुहवल प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श, उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल वंश नरायन सिंह, आरक्षी मोतीलाल गोड़, हेड कांस्टेबल ओंमवीर सिंह, अश्वीनी कुमार सिंह, शुभम सिंह, नवीन कुमार पाण्डेय के साथ रविवार की सुबह मलसा त्रुमुहानी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा है। इस पर तत्काल पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। पास पहुंचने पर जैसे ही वहां मौजूद व्यक्ति की नजर पुलिस के वाहन पर पड़ी, वह भागने लगा। इस पर पीछा कर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस उसे थाना लाई। सीओ ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश वाराणसी जिले के फूलपुर थाना के रामपुर निवासी धर्मेंद्र जायसवाल है। बीते 2013 में सफारी वाहन में सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशो ने असहले के बल पर उतरौली गांव के पास रायबरेली से चावल का कन लादकर बिहार जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर चालक सुनील कुमार चौधरी और खलासी मनीष कुमार पासवान को नशीला पदार्थ सूंघा बेहोश कर दिया था और अपनी सफारी में बैठाकर बिहार के बक्सर जिले के राजपुर बाजार के पास बेहोशी की हालत में फेंककर बदमाश ट्रक लेकर भाग निकले थे। ट्रक मालिक नंद बिहारी निवासी तेन्दुआ मुकरी थाना संजौली निवासी रोहतास बिहार ने सुहवल थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें आठ आरोपी उसी समय दबोचे गए थे, जबकि धर्मेंद्र आठ वर्षों से फरार चल रहा था। बताया कि 25 हजार के इस इनामियां पर सुहवल थाना में हत्या के प्रयास, लूट, गैंगेस्टर सहित कुल पांच मुकदमा दर्ज है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD