(करंडा) गाजीपुर। स्थानीय थाना पुलिस को सफलता मिली।
बीती रात्रि में करण्डा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरों को बेलसडी पुल से करीब 100 मीटर पहले एक नाजायज तमन्चा (315) बोर व एक जिन्दा कारतूस .(315) बोर व एक सरिया तथा एक बिजली की मोटर के साथ अभियुक्तगण रमेश यादव पुत्र सुबेदार यादव नि0-दवोपुर थाना नन्दगंज,रमाशंकर बनवासी पुत्र स्व0 दयाशंकर बनवासी नि0ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज, रामानन्द राजभर पुत्र खेदू राजभर निवासी ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला,उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ,उप निरीक्षक आलोक त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल कृष्णचन्द चौरसिया , कांस्टेबल राकेश राव, कांस्टेबल विष्णु मौर्या शामिल थे।