(सैदपुर)गाजीपुर। गुरूवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र में वाराणसी गाजीपुर फोरलेन मार्ग पर एक किराए की स्विफ्ट डिजायर कार लूटकर तीन अज्ञात अपराधी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात को ही आसपास के थानों की मदद से विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन लूट की कार का कोई अता पता नहीं चल सका। जानकारी के मुताबिक वाराणसी जनपद के बड़ागांव थाना अंतर्गत खरगपुर निवासी ज्ञानेंद्र पांडे की स्विफ्ट डिजायर कार को तीन अज्ञात लोगों ने गुरुवार की रात लगभग 10 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से गाजीपुर के लिए बुक किया । रात लगभग 11 बजे तीन सवारियों के साथ ज्ञानेंद्र अपनी कार लेकर, गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र में पियरी गांव के पास स्थित एक आईटीआई कॉलेज के सामने पहुंचा । तभी कार में सवार 3 लोगों में से दो ने अपने ड्राइवर ज्ञानेंद्र के ऊपर असला तानकर कार वही रुकवा दिया । इसके बाद उन तीनों अज्ञात लोगों ने ज्ञानेंद्र की मोबाइल छीनते हुए, उसे कार से बाहर धकेल दिया और कार लेकर फरार हो गए। घटना से भयभीत ज्ञानेंद्र लगभग 1 किलोमीटर दौड़कर एक ढाबे पर पहुंचा। जहां उसने पूरी कहानी लोगों को बताई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। रात में पुलिस ने कार का पता लगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कार का कोई अता पता नहीं चल सका । शुक्रवार की सुबह ज्ञानेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा पंजीकृत कर, मामले की जांच शुरू कर दी।