(नोनहरा)गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत सुसुंडी गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीन युवक गाजीपुर की तरफ जा रहे थे तभी सुसुंडी चट्टी के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौत हो गयी। घटना की खबर लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने लगी। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।