गाजीपुर। सपा के जिला चुनाव संचालन समिति की बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित हुई ।इस बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक विजय कुमार राम ,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर और समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री रवि यादव को अनुशासन हीनता एवं दल विरोधी कृत्य के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया । जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा अनुशासन हीनता कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी चाहे वह कितना बड़ा ही नेता क्यों न हो । इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, पूर्व मंत्री सुधीर यादव,राजेश कुशवाहा,अशोक कुमार बिन्द, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सदानंद यादव,अहमर जमाल मौजूद रहे।