प्रेक्षकगणों ने डीएम-एसपी के साथ मतगणना स्थल तथा पोलिंग पार्टियो के रावानगी स्थलो का किया स्थलीय निरीक्षण...

 



गाजीपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधान सभावार पोलिंग पार्टियो के रवानगी स्थलो का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है इसी उद्देश्य से पुलिस प्रेक्षक तुषार ताबा (आई पी एस), एवं मा0 समस्त प्रेक्षकगणों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बनाये गये नवीन मण्डी जंगीपुर में स्ट्रागं रूम एवं मतगणना स्थल तथा पोलिंग पार्टियो के रावानगी स्थलो का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 

   पोलिंग पार्टी रवानगी स्थलो में  नवीन स्टेडियम गोराबाजार से विधान सभा सदर एवं जंगीपुर की पोलिंग पार्टियां की रवानगी होगी। स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज से विधान सभा जहूराबाद। आई टी आई कालेज तुलसीपुर से विधानसभा जखनियां। पॉलिटेक्निक कालेज रौजा से विधानसभा जमानिया। लंका मैदान से विधान सभा मुहम्मदाबाद तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार  से विधानसभा सैदपुर की पोलिंग पार्टियो की रवानगी होगी। स्थलीय निरीक्षण में पुलिस प्रेक्षक एवं सभी मा0 प्रेक्षक ने जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि रवानगी स्थलो पर बैरिकेटिंग, लाईट, प्रकाश, मोबाईल शौचालय, वाहनो के पार्किग के साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था समय से  पूर्ण कर लिया जाय, जिससे पोलिगं पार्टियो के रवानगी के समय किसी प्रकार की दिक्कतो का सामना न करना पड़े। तत्पश्चात उन्होने नवीन मण्डी जंगीपुर पहुचकर स्ट्रागरूम तथा मतगणना परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0रा0 सुशील लाल श्रीवास्तव के साथ सभी रिटर्निग आफिसर, अधीशासी अभियन्ता नगर पलिका गाजीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD