गरीब असहाय सहयोग संगठन के सदस्यों ने लावारिस शवों का किया पिंडदान.....

 


गाजीपुर। गरीब असहाय सहयोग संगठन के द्वारा पिछले एक वर्ष में जनपद गाजीपुर के समस्त थाना क्षेत्र से बरामद अज्ञात शव का गाजीपुर के रामेश्वर घाट गंगा तट पर हिन्दू रीति रिवाज से सामूहिक पिण्डदान त्रिपिड़ी श्राद्ध कार्य किया गया।

आपको बताते चलें कि यह संगठन पिछले सात वर्षों से लावारिस शव दाह संस्कार करना तथा सामूहिक पिण्डदान तेरही श्राद्ध निरंतर करते आ रहा है।

यह संगठन इस कार्य को करने हेतु किसी प्रकार सरकारी फण्ड दान अनुदान राजनीतिक चंदा प्राप्त नही करता है

बल्कि संगठन में जुड़े सदस्यो के सहयोग से किया जाता है।

बिगत सात वर्षो में यह संगठन लगभग सात सौ लावारिस शवो का अंतिम संस्कार कर चुका है।

आज संगठन के सदस्यों ने सर मुण्डन करा कर पिण्डदान कार्य किया,जिस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन संचालक कृष्णा नन्द उपाध्याय,पंडित इंद्रदेव उपाध्याय,पंडित अजय तिवारी,पंडित अनुज, प्रेमशंकर मिश्रा, चन्दन राय, राकेश, शैलेन्द्र यादव,पंकज यादव, जितेंद्र ठाकुर एवं अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD