(गहमर)गाजीपुर। बुधवार की रात स्थानीय कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दलित बस्ती में अयी बारात में नाच को लेकर हुई मारपीट में दूल्हे के चाचा की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में दुल्हन ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
जानकारी के मुताबिक गहमर गांव केअईठी गोईठी दलित बस्ती निवासी रामधनी राम की पुत्री सुमन की शादी भांवरकोल क्षेत्र के कुंडेसर निवासी रजिंदर राम के पुत्र सत्येंद् के साथ हुई थी। मंगलवार की देर शाम बारात पहुंची। शामियाना से बाराती नांचते-गाते लड़की के दरवाजा के निकले। इसी दौरान कुछ मनबढ़ किस्म के युवक बारात में घुसकर नांचते हुए नर्तकी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। इसके विरोध में करने पर मारपीट शुरु कर दिया। लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। इसके बाद शादी कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। रात करीब एक बजे घर से लगभग सौ मीटर की दूरी ठहरी बारात के शामियाना में करीब एक दर्जन युवक लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और मारपीट शुरु कर दिया। इसकी जानकारी होते ही बाराती और घराती दौड़कर शामियाना में पहुंचे। इस मारपीट में दूल्हा के चाचा नंदलाल राम (55) की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।