ग़ाज़ीपुर। आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल एवं आईजी रेंज वाराणसी के. सत्यनारायण ने विधानसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्नं एंव शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्त प्रभारी अधिकारी और पुलिस अधिकारीं के साथ बैठक पुलिस लाईन सभागार में ली। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने कहा कि विधान सभा चुनाव के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जनपद में बूथो की कुल संख्या 3090 है तथा जनपद को 25 जोन एवं 253 सेक्टर में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 80 प्लस मतदाताओं, दिव्यांगो को बनायी टीमो द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से पुलिस अभिरक्षा में उनके घरो पर जाकर मतदान कराया जा रहा है। मतदान कार्मिको को 24 फरवरी से द्वितीय प्रशिक्षण पी जी कॉलेज गोराबाजार में दिया जा रहा है। जिसे 1 मार्च तक पूर्ण कर लिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिको का विधान सभावार बनाये गये फेसिलिटेशन सेन्टर पर पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिस विभाग के द्वारा की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। आयुक्त वाराणसी ने प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कहा कि निर्वाचन के कार्य को उत्साह पूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान का प्रथम एक घंटा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी सतर्क रहेंगे। मतदाता पहचान पर्ची समय से वितरण एवं सत्यापन करा लिया जाये। कम्यूनिकेशन प्लान मे किसी प्रकार की कमी ना रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले ताकि चुनाव के दिन उन्हे किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो यह पूर्व में ही सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि पार्टी रवानगी के समय ईवीएम एवं अन्य उपकरण अच्छे से चेक कर लिया जाये। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाए कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहेगे। जहां पर मतदान प्रतिशत कम हो वहां पर जाकर समस्याओं का विश्लेषण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा भयमुक्त मतदान का वातावरण बनाये, जिससे कोई भी मतदाता बिना डर भय के अपना मत दे सके। उन्होने आबकारी अधिकारी को अवैध शराब पर निगरानी रखते हुए जप्त करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक में आईजी रेंज वाराणसी के. सत्यनारायण ने पुलिस विभाग की समीक्षा की तथा सुरक्षा व्यवस्था एंव शान्तिपूर्ण माहौल मे मतदान सम्पन्न कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री प्रकाश गुप्ता, ज्वाईट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, अपर जिलाजिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0रा0 , एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी, एस पी ग्रामीण राजधारी चौरसिया, समस्त विधान सभा के रिटर्निग आफीसर, मुख्य विकास अधिकारी , डी एफ ओ, एवं समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।