गाजीपुर। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जमानिया विधानसभा से सुनीता सिंह ने नामांकन किया। अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे थी। उनके समर्थकों को पुलिस ने रोक लिया। जबकि प्रत्याशी सुनीता सिंह अपने प्रस्तावक रमाशंकर उपाध्याय व धमेंद्र कुशवाहा के साथ दिन में करीब एक बजे नामांकन कक्ष में पहुंची और नामांकन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नामांकन स्थल सहित आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही और पुलिस अधिकारी चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
सुनिता सिंह के साथ लंका मैदान से जिला पंचायत सदस्य सपना सिंह, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्णबिहारी राय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, विधानसभा प्रभारी हेमंत सिंह, अमरेश गुप्ता, कमलेश सिंह, हरिओम सिंह, नृपेन्द्र उपाध्याय, अनिल गुप्ता, अवधेश सिंह, रामाज्ञा बिंद, रामेश्वर कुशवाहा, पप्पू सिंह, प्रदीप पाठक, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, दीपक सिंह, सुनिल सिंह व काशी तिवारी मौजूद थे।