रिपोर्ट- धर्मेंद्र सोनकर
गाजीपुर: सैदपुर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर में पंच दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के दौरान 17 फरवरी 2022 को शिविर के प्रशिक्षणार्थियों मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित रैली निकाली गई। रैली निकलने से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर के रैली को रवाना करने के संकेत दिए। इस रैली में प्रशिक्षण शिविर के 80 शिविरार्थी शामिल थे। रोवर्स के प्रभारी श्री अमित कुमार केसरी एवं रेंजर प्रभारी डॉ साधना मौर्या की इस समय महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।