पांच पिस्‍टल व दस मैगजीन के साथ तस्‍कर गिरफ्तार...

 



गाजीपुर। बुधवार की देर शाम एटीएस की टीम ने स्टेशन रोड के विद्युत उपकेंद्र दिलदारनगर के पास से बक्सर बिहार के माडल टाउन थाना के बुधनपुरवा निवासी शिव सत्या उर्फ मझिल यादव को पांच पिस्टल व 10 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया। एटीएस के निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गुरुवार की सुबह तस्कर को न्यायलय भेजा, जहां से वह जेल गया। एटीएस वाराणसी की टीम के निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को सूचना मिली कि बक्सर के बुधनपुरवा निवासी असलहा तस्कर शिव सत्या पिस्टल व मैगजीन लेकर दिलदारनगर में बेचने के लिए किसी ट्रेन से आ रहा है। एटीएस टीम स्टेशन रोड के विद्युत उपकेंद्र के पास पहले से मौजूद थी। तस्कर जैसे ही ट्रेन से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर उतरकर पैदल ही स्टेशन रोड पर चला टीम ने तस्कर को धर दबोचा। तलाशी ली तो बैग से पांच पिस्टल व 10 मैगजीन मिला। थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि एटीएस के निरीक्षक की तहरीर पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 85 हजार में खरीदा था पांच पिस्टल पुलिस पूछताछ में शिव सत्या उर्फ मझिल यादव ने बताया कि वह 85 हजार रुपये में भागलपुर के जमालपुर से पिस्टल खरीदा था। तीन पिस्टल बक्सर व दो दिलदारनगर क्षेत्र में बेचना था। वह एक पिस्टल 25 हजार में बेचता था। बीते वर्ष जनवरी में अपहरण के मामले में बिहार बक्सर की माडल थाना पुलिस ने जेल भेजा था। जेल में ही बंद एक असलहा तस्कर ने औरंगाबाद जेल में बंद एक असलहा तस्कर से डील कराई थी। जेल से छूटने के बाद वह इसमें जुट गया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD