गाजीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खारा में शनिवार को धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा हैं। पूजा समितियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर विद्यार्थियों व छोटे छोटे बच्चो में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई। बसंत पंचमी को हिंदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ बसंत ऋतु को माना गया है ।
क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सरस्वती पुजा पंडाल स्थापित कर पुजा अर्चना किया गया,
ग्राम खारा में बहुत आकर्षक भव्य मां सरस्वती प्रतिमा बनाया गया है।
यहाँ के नवयुवक पीढीयों द्वारा बङे हर्षोल्लास द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति हर वर्ष बङे धूम धाम मनाये जाने की परम्परा है। यहाँ के नवयुवक व सारे बच्चों और गाँव के बुजुर्गों के भी सहभागिता बराबर होता है।
पुजा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कार्यकर्ता अध्यक्ष ओमकार सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यांश सिंह (छोटू), कोषाध्यक्ष सतीश कुमार कुशवाहा, प्रबंधक ऋषिकेश चौरसिया, सलाहकार राज सिंह, छोटू खान, दिलशाद, सत्यम, निखिल, सप्पू पासवान, विपिन सिंह, बिट्टू सिंह, सुधीर कुमार( पूर्व प्रधान प्रत्याशी प्रतिनिधि), कमलेश कुमार सिंह, पीयूष सिंह, रितेश सिंह, समस्त कमेटी परिवार मौजूद रहे थे।