(सैदपुर)गाजीपुर। शुक्रवार की रात्रि स्थानीय नगर स्थित नई सड़क त्रिमुहानी के पास उड़न दस्ता टीम ने ताजपुर मोलना में आइटीआइ कालेज के प्रबंधक की गाड़ी से एक लाख 44 हजार 440 रुपये बरामद किया। वाहन स्वामी रुपये के हिसाब-किताब का कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं करा सके। इसके बाद पुलिस ने रुपये जब्त करने की कार्रवाई की। उड़न दस्ता समूह द्वितीय के प्रभारी राकेश दीक्षित, उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला टीम के साथ नई सड़क त्रिमुहानी के पास वाहन चेकिग कर रहे थे। उसी समय थाना क्षेत्र के रमरेपुर गांव निवासी आइटीआइ कालेज के प्रबंधक मनोज यादव कार से वाराणसी की तरफ से आ रहे थे। उड़न दस्ता ने कार की जांच की तो एक लाख 44 हजार 400 रुपये बरामद हुए। मनोज यादव धनराशि का कोई लेखा जोखा नहीं दिखा सके। उड़न दस्ते प्रभारी राकेश दीक्षित ने बताया कि पूछताछ में वाहन स्वामी के कोई कागज न दिखाने पर धनराशि को थाने के मालखाना में जमा करा दिया गया है।