गाजीपुर। बुधवार को जिला प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी संरक्षिका अफसा अंसारी की सदर कोतवाली के महुआबाग में स्थित गजल होटल के पिछले हिस्से की भूमि को मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की।
इस बाबत सदर सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा पुलिस की आख्या पर विचारोपरांत गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की महुआबाग स्थित भूमि (प्लाट) को कुर्क करने की कार्रवाई कई गई।
इस भूमि का क्षेत्रफल 381 वर्ग मीटर है जिसकी बाजारू कीमत लगभग दो करोड़ 15 लाख रुपए है। इस कार्रवाई के दौरान सदर तहसीलदार एवं कोतवाल विमलेश मौर्या सहित भारी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।