(सदर)गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी व मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लुटी गयी एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो हॉण्डा स्प्लेण्डर प्लस बरामद करने में कामयाबी मिली।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में शनिवार को उपनिरीक्षक कृपाशंकर उपाध्याय मय हमराह आरक्षीगण जमील अंसारी, विधि यादव व मधुसूदन मिश्र द्वारा मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के तलवल मोड़ से अभियुक्त अंकुर बिन्द पुत्र चन्द्रदेव बिन्द निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से, गत तीस दिसम्बर को अमादपुर सकरा रोड पर से लुटे गयी मोबाईल फोन ओपो ए 7 तथा घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल नं. यूपी 61 एएफ 2369 बरामद किया। मौके से सहअभियुक्त गोलू बिन्द पुत्र देवचन्द्र बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।