ट्रक और आटो के भिड़ंत में एक की मौत,चार घायल

 



(गहमर)गाजीपुर। रविवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत करहिया गांव के खलिहान के पास ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक कि मौत हो गई। घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ।

 जानकारी के मुताबिक स्थानीय क्षेत्र के नगदीलपुर गांव से मटर तोड़कर घर आ रही ऑटो में सवार पांच महिलाएं पिपरौल भदौरा जा रही थी कि करहिया गांव के खलिहान के पास भदौरा की तरफ से आ रही तेज गति से अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक ऑटो को करीब 20 मीटर घसीटते हुए एक टीन शेड में ले जा घुसा। इस भयंकर टक्कर में चार महिलाओ के साथ ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गया। शोर सुनकर फुटबॉल खेल रहे गांव के युवाओं द्वारा काफी मशक्कत के बाद ऑटो से घायल महिलाओं को बाहर निकाला गया एवं एंबुलेंस से भदौरा सीएससी ले जाया गया। यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को मय ट्रक हिरासत में ले लिया । घायलों में ललिमा (19) एवं पूनम (17)पुत्री बब्बन राजभर , निशा (40) पत्नी स्व. चुनमुन, कविता (26) पत्नी शिवसागर एवं धनजी (20) पुत्र स्व. रामप्रवेश चौहान ऑटो ड्राइवर घायल हैं। कविता की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD