गाजीपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही। दूसरे दिन ओमप्रकाश राजभर अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे थे। जबकि पुलिस ने सभी समर्थकों को रोक लिया।
प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर अपने प्रस्तावक सुरेंद्र राजभर और जयनाथ राजभर के साथ दिन में करीब 12 बजे नामांकन कक्ष में पहुंचे और चार सेट में नामांकन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नामांकन स्थल सहित आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।