गाजीपुर :- यह खबर जिले के थाना मोहम्मदाबाद के अंतर्गत चक आलम प्राथमिक विद्यालय का है, जहां पर मोहम्मदाबाद (संवाददाता, अजय भारत न्यूज़) पत्रकार नीरज कुमार ने स्कूल का गेट लेट से (9:40) खुलने के बाद मास्टर से सवाल पूछा तो पत्रकार का माइक और कैमरा पकड़ लिया गया.इस वीडियो को वायरल होते ही पहुंच गए नजदीकी पत्रकार नरेंद्र राय (ब्यूरो चीफ) मनीष कुमार भारद्वाज (आजाद हिंद न्यूज़ ब्यूरो चीफ) पहुंच कर मास्टर (मयंक पांडे) से बात किए और कड़ी निंदा की
.