सड़क दुर्घटना में मारकंडेय महादेव धाम के पुजारी की मौत




(खानपुर)गाजीपुर। शुक्रवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर वाराणसी हाईवे पर इशोपुर गांव के पास मोपेड और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें मोपेड सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार की सुबह परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के मुताबिक वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी गांव निवासी उदयशंकर गिरी (60) शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे अपनी मोपेड बाईक से औड़िहार से कैथी अपने घर जा रहे थे। अभी वह जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईशोपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि, वाराणसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गयी। जिसमें मौके पर ही उदय शंकर की मौत हो गई । मृतक उदय शंकर कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम के पुजारी थे। उदयशंकर के मौत की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। 

इस बाबत थाना प्रभारी घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD